Habibi Meaning In Hindi :- दोस्तो आजकल अपने काफी सारे गाने में Habibi का नाम सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है यदि नहीं पता है तो आज के इस लेख के मदद से आप जानेंगे कि Habibi का मतलब क्या होता है और Wallah Habibi का मतलब क्या होता है तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को और विस्तार से जानते हैं कि Habibi का हिंदी मीनिंग क्या होता है।
हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है – (Habibi Meaning In Hindi)
यदि हम बात करें कि हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है तो हबीबी का हिंदी में मतलब ” मेरे प्यारे ” या “मेरी दिलरुबा” होता है इसके अलावा हबीबी शब्द का मतलब प्रिय, प्यारा, जानम, मेरे प्यार या मेरी डार्लिंग होता है। यह एक अरबी शब्द है जिसका उपयोग पुरुष के लिए किया जाता है इस Habibi शब्द उत्पत्ति hob शब्द हुई है। और इस शब्द का अंग्रेजी भाषा में अर्थ darling या my love होता है।
वास्तव में इस हबीबी का हिंदी में मतलब कोई नही होता है लेकिन आप चाहे तो इसे हिंदी में ” मेरी जानेमन ” , डार्लिंग या मेरे प्यारे आदी समझ सकते हैं। इस Habibi शब्द का प्रयोग ज्यादातर पुलिस के द्वारा महिलाओं के लिए किया जाता है।
Habibi का मतलब
मेरे प्यारे
प्रिय
प्यारा
जानम
मेरे दिलरुबा
डार्लिंग
Habibi Meaning in Hindi
Habibi एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में मतलब प्रिय, प्यारा डार्लिंग या जानम होता है। हबीबी को अरबी भाषा मे حَبيبي ऐसे लिखा जाता है। यह एक पुलिंग शब्द है जिसका अधिकतर उपयोग महिलाओं के लिए किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग अरब देशों में लोग अपने मे संवाद करने के लिए करते हैं।
हबीबी शब्द का उपयोग (Use of Habibi)
हबीबी शब्द का उपयोग अरबी देशों में किया जाता है वहा के लोग हबीबी शब्द का उपयोग अपने पिता, माता, भाई-बहन, आदि के प्रति स्नेह दिखाने के लिए “हबीबी” का उपयोग करते हैं उदाहरण के लिए जैसे कि हबीबी हम आप से बेतहाशा मोहब्बत करते हैं। आपने कई सारी अरबी गीतों में हबीबी शब्द को सुना होगा क्योंकि अरबी देशों में संगीत में हबीबी शब्द होना एक सामान्य बात है विशेष रूप से वहा की बेली, प्रेम, डांस, संगीत और अरब संस्कृति में हबीबी शब्द का एक खास महत्व है।
Habibi और Habibti में अंतर क्या है – (Difference between “Habibi” and “Habibti”)
यदि हम Habibi और Habibti में अंतर बताए तो वैसे Habibi और Habibti ये दोनों अरबी शब्द है और इन दोनों का मतलब एक ही होता है “मेरे प्रिय” या “प्रिय”। बस इन दोनों शब्दों में फर्क इतना है कि “Habibi” शब्द को महिलाओं के लिए उपयोग किया जाता है जबकि “Habibti” को पुरुषों के लिए उपयोग किया जाता है।
Habibi मीनिंग इन इंग्लिश – (Habibi Meaning In English)
हबीबी (Habibi) शब्द का English भाषा में अर्थ my darling या My Love होता है। इसके अलावा Habibi का इंग्लिश भाषा में मतलब “My Dear”, “Darling”, “Beloved” या “Loved One” होता है। इस Habibi शब्द को पुरुष के लिए use किया जाता है जबकि Habibti शब्द को महिला या स्त्री के लिए उपयेग किया जाता है। जिस प्रकार से हम लोग अंग्रेजी में Darling, Dear, और Love जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं उसी प्रकार से इसे भी उपयोग किया जाता है।
वल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब – (Wallah Habibi Meaning in hindi)
यदि हम वल्लाह हबीबी (Wallah Habibi) शब्द का हिंदी मतलब की बात करें तो Wallah Habibi शब्द का हिंदी मतलब होता है “मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ” । यानी की इसमें वल्लाह (Wallah) का मतलब सौगंध या कसम खाना होता है और हबीबी (Habibi) शब्द का मतलब मेरे प्रिय या मेरे प्यार होता है ।
Wallah Habibi Meaning in Hindi :- वल्लाह हबीबी का मतलब मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ होता है।
Wallah habibi meaning in English:-
Wallah habibi का मतलब अंग्रेजी भाषा में “I swear my love” होता है।
अल हबीबी का मतलब क्या होता है? – (Al Habibi Meaning in Hindi)
वैसे तो व्याकरण के आधार पर इस Al habibi शब्द को गलत माना जाता है और हिंदी में इस अल हबीबी शब्द का कोई मतलब नहीं होता है लेकिन काफी लोग Al Habibi शब्द का उपयोग करते हैं उनका मानना है कि इसका मतलब मेरा प्यारे या मेरे प्रेमी होता है।
Kifak Habibi Meaning In Hindi
किफाक हबीबी (Kifak Habibi) का हिंदी भाषा मे मतलब “आप कैसे हो प्रिय” होता है” यदि इस Kifak Habibi शब्द को इंग्लिश में अनुवाद करें तो Kifak Habibi का अंग्रेजी भाषा में मतलब “How are you Habibi” होता है।
Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi
दोस्तों यदि आप सोशल मीडिया यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि आजकल सोशल मीडिया पर Habibi Come To Dubai वाला वीडियो काफी वायरल हो रही है लेकिन काफी लोगों को पता नहीं है कि Habibi Come To Dubai का (Meaning) मतलब क्या होता है यदि आपको भी नहीं पता है तो हम अब बता दे कि Habibi Come To Dubai का Meaning होता है “हबीबी दुबई आओ” यानी की मेरे प्रिय दुबई आओ।
हबीबी शब्द कहाँ लोकप्रिय है? (Popularity of “Habibi”)
यह शब्द ज्यादातर अरबी देशों में उपयोग किया जाता है खासकर दुबई जैसे शहरों में इस शब्द को काफी उपयोग किया जाता है। इसके अलावा कुछ गैर अरबिक देशों में भी इस शब्द को इस्तेमाल किया जाता है जिनमें मध्य पूर्व, अफ्रीका और फ्रांस जैसे देश शामिल है।
FAQ,s
हबीबी का मतलब क्या होता है?
हबीबी का हिंदी भाषा में मतलब "मेरे प्यारे ” या "मेरी दिलरुबा" होता है यह एक अरबी शब्द है जिसका ज्यादातर प्रयोग अरब देशों ने किया जाता है।
हबीबी शब्द का अंग्रेजी में क्या अर्थ है?
हबीबी (Habibi) शब्द का अंग्रेजी भाषा में अर्थ "my darling" , “My Dear” या "My Love" होता है।
उर्दू में हबीबी शब्द का क्या अर्थ है?
उर्दू भाषा में हबीबी (Habibi) शब्द का अर्थ "मेरी प्यारी" होता है ।
हां हबीबी का क्या मतलब है ?
हां हबीबी शब्द का मतलब "ओह माय लव" या "ओह माय लव" होता है।
क्या आप किसी लड़की को हबीबी कह सकते हैं?
दोस्तो यदि आपका सवाल है कि क्या आप किसी लड़की को हबीबी कह सकते हैं तो हम आपको बता दें कि नही, आप किसी लड़की को Habibi कह कर नहीं बुला सकते हैं क्योकि लड़की को ‘Habibti’ कह कर बुलाया जाता है.
आप हबीबी को कैसे जवाब देते हैं?
यदि आपका कोई करीबी है और वह आपको हबीबी बोलता है तो आप उसके जवाब में " अफवान हबीबी " बोल सकते हैं।
हबीबी को अरबी में कैसे लिखते हैं?
हबीबी शब्द को अरबी भाषा में ( حبیبي ) इस प्रकार से लिखते हैं।
हबीबी शब्द का इस्तेमाल किन देशों में किया जाता है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि हबीबी एक अरबी शब्द है इस वजह से इस हबीबी शब्द को ज्यादातर अरबी देशों में उपयोग किया जाता है।
हबीबी शब्द लोकप्रिय क्यों है?
हबीबी शब्द आजकल इतना लोकप्रिय इसलिए हो रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर काफी लोग इस Habibi शब्द को उपयोग करके वीडियो बना रहे है। जिसमें एक वायरल वीडियो है Habibi come to Dubai.
हबीबी शब्द कहाँ प्रचलित है?
अरबी देशों में हबीबी शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और वहां ही हबीबी शब्द सबसे ज्यादा पोपुलर है।
हबीबी मीनिंग इन मराठी
हबीबी शब्द का मराठी भाषा में मतलब माझ्या प्रिये होता है।
Shukran habibi meaning in Hindi
Shukran habibi का हिंदी में मतलब होता है "धन्यवाद मेरे प्रिय"
Habibi meaning in punjabi
Habibi का मतलब पंजाबी भाषा में ਮੇਰੇ ਪ੍ਰਿਆ होता है।
Habibi meaning in bengali
Habibi शब्द का मतलब बंगाली भाषा में প্রিযো होता है।
Habibi meaning in tamil
तमिल भाषा में Habibi शब्द का मतलब என் அன்பே होता है।
Wallah habibi meaning in marathi
मराठी भाषा में Wallah habibi का मतलब होगा कि "मी माझ्या प्रेमाची शपथ घेतो" .
Wallah habibi meaning in English
Wallah habibi का मतलब अंग्रेजी भाषा में "I swear my love" होता है।
Yalla habibi meaning in hindi & english
Yalla habibi का हिंदी में मतलब होगा "मेरे प्यार आओ" और अंग्रेजी में मतलब होगा "come on my love"
Watch This For More Information :-
[ निष्कर्ष ]
दोस्तो अब उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे की Habibi का मतलब क्या होता है? क्योंकि हमें इस लेख में पूरा विस्तार से बताया है कि हबीबी का मतलब क्या होता है और Wallah Habibi मतलब क्या होता है. तो इतना सब जानने के बाद अब चलिए इस लेख को यहीं पर समापन करते हैं. धन्यवा
Also Read :-