ट्रेन में 2s का मतलब क्या होता है | what is 2s in train | 2s meaning in train in hindi

2s means in train :- दोस्तों यदि आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो आपने देखा होगा कि अक्सर ट्रेन में किसी कोच मे 2s लिखा होता है लेकिन क्या आपको पता है कि उस 2s का मतलब क्या होता है यदि आपको नहीं पता है तो इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की Train me 2s ka matlab kya hota hai तो यदि आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको 2s in train means पता चल पाए। तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को और जानते हैं कि Second sitting Meaning in Hindi क्या है।


2s का मतलब क्या होता है (what is 2s in train)

ट्रेन में 2S का मतलब second sitting होता है। यह second sitting ट्रेन की वह कोच होती है जिसमें यात्री को सिर्फ बैठने के लिए सीट बनाया गया होता है और उसमे यात्री को सिर्फ बैठने की अनुमति दी जाती है।

यदि आपने ट्रेनों से यात्रा करते होंगे तो वह आपने देखा होगा की ट्रेनों में 1AC, 2AC, 3AC, Sleeper Class, CC Class जैसी बैठक व्यवस्था होती है जिनकी टिकट की प्राइस थोड़ी ज्यादा होती है और इन सभी में से यह 2s बैठक व्यवस्था सबसे निचले स्तर की होती है जिसमें यात्री को सिर्फ बैठने की व्यवस्था बनाई गई होती है और इस 2s की टिकट प्राइस भी काफी सस्ते दामों में मिलता है।

जिस प्रकार से 1AC, 2AC, 3AC और Sleeper Class जैसे बैठक व्यवस्था वाले ट्रेनों में सोने की  व्यवस्था होती है उस प्रकार से इस 2s वाले ट्रेनों मे सोने की व्यवस्था नही होती है क्योंकि अक्सर 2s बैठक व्यवस्था वाले ट्रेन दिन में ही चलती है।

2S in train images


Second sitting Meaning in Hindi (Second sitting in train means in Hindi)

ट्रेन में Second sitting Coach सबसे निचले वर्ग के Coach होते हैं। इस Second sitting Coach को शॉर्ट फॉर्म में 2s बोला जाता हैं इस Second sitting Coach में यात्रियों के लिए सिर्फ बैठने की सीटे दी गई होती है इसके एक Coach में 108 seat होती हैं और हर बर्थ पर 3 यात्री के लिए बैठने की सीट दी गई होती है।


Second Sitting और General में क्या अंतर है (Difference Between Second Sitting And General Coach)

1. Second Sitting कोच वाले ट्रेन अधिकतर दिन के समय में ही चलाया जाता है जबकि General Coach वाली ट्रेने दिन और रात  दोनों समय में चलाया जाता है।

2. General Coach वाली ट्रेने लंबी सफर तय करती है जबकि Second Sitting कोच वाले ट्रेन गैर-इंटरसिटी ट्रेनो के दायरे में आती है।

3. 2s (Second Sitting) और General Coach इन दोनों कोचो में सीटों को बैठने के लिए ही बनाया गया होता है लेकिन फिर भी 2s यानी की (Second Sitting) का लेआउट और डिजाइन General Coach के काफी अलग होता है।

4. 2s यानी की (Second Sitting) वाले ट्रेनों में दूसरे Coach को D 1, D 2, D 3 आदि के साथ दर्शाया जाता है, वही General Coach वाले ट्रेनों में GS, UR या GN से दर्शाया गया होता हैं।


2s train मे क्या-क्या व्यवस्था दिया गया होता है? (Train me 2s ka matlab in Hindi)

1. 2s यानी की (Second Seating) कोच सबसे निचले स्तर का Coach होता है।  

2. 2s (Second Seating) वाले कोच में  यात्रियों को सिर्फ बैठने की ही व्यवस्था होता है।

3. Second Seating वाले कोच मे सीट पर 3 यात्रियों को बैठने की व्यवस्था होती है और एक लाइन मे कुछ 6 seat होती है।

4. 2s यानी की Second Seating वाले ट्रेन में एक Coach में 108 seat होती हैं.

5. 2s मे यात्रियों को सोने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दी गई होती है।

6. 2s (Second Seating) Coach वाले सीट दूर के सफर करने के लिए आरामदायक नहीं होता है। यह सिर्फ छोटी सफर के लिए ही उपयुक्त माना जाता है।

7. यह non-accisecond seating होने की वजह से इन सभी 2s कोच मे काफी सारी खुली खिड़कियां दी गई होती है।


ट्रेन में 2s और sl में क्या अंतर है?

2s का मतलब second sitting होता है। जबकी SL का मतलब और फुल फॉर्म sleeper class होता है। 2s मे सिर्फ बैठने की व्यवस्था बनाई गई होती है जबकि sleeper class कोच मे सोने के भी व्यवस्था दी गई होती है। 2s (second sitting) छोटे-मोटे सफर के लिए सही होता है जबकी sleeper class मे लंबे सफर भी बड़ी आराम से तय किया जा सकता है और यह लंबी सफर के लिए बनाया गया होता है। 2s की टिकट sl (sleeper class) के टिकट से काफी सस्ती होती है। sl (sleeper class) मे 72 सीटें होती हैं। जबकि Second Seating में एक Coach में 108 seat होती हैं.


FAQ

Train me 2s ka matlab in Hindi

Train me 2s ka matlab second sitting hota hai. यह ट्रेनों में एक प्रकार की Coach है जिसमे कुल 108 सीटें होती हैं और और इसके एक बर्थ पर 3 यात्री बैठकर सफर करते हैं sleeper class के मुकाबले इस second sitting Coach की टिकट प्राइस काफी कम होती है।

ट्रेन में 2S सीट कौन सा होता है?

ट्रेन में 2S सीट सबसे निचले अस्तर का होता है इसमें यात्रियों के लिए सिर्फ बैठने के लिए सीट दी गई होती है 2S मे कुल 108 सीटें होती हैं और इसके एक बर्थ पर 3 यात्री बैठकर सफर तय करते हैं sleeper class के मुकाबले इसकी टिकट प्राइस काफी कम होती है।

3A ka matlab Kya hota hai

ट्रेन में 3A का मतलब पैसेंजर यात्रा रिजर्वेशन क्लास होता है 3A मे यात्रियों के लिए  काफी अच्छी व्यवस्था दी गई होती है इसमें ऐसी का भी व्यवस्था दिया गया होता है इसमें अनेक प्रकार के  व्यवस्था दी जाने के कारण second sitting और sleeper class के अपेक्षा इसकी टिकट के दाम ज्यादा होती है।
रेलवे टिकट में 2’s का मतलब क्या होता है?
रेलवे टिकट में 2's का मतलब second sitting होता है.
2s in train means in Hindi
यदि आप सर्च किए हैं कि 2s means in train क्या होता है तो हम आपको बता दें कि train मे 2s means second sitting होता है।
रेल मे 2s का मतलब क्या होता है? (rail 2s means in Hindi)
rail मे 2s का मतलब Second Sitting होता है यह second sitting ट्रेन की वह Coach होती है जिसमें यात्री को सिर्फ बैठने के लिए seat बनाया गया होता है। sleeper class और first class के मुकाबले 2s वाले Coach की seat की प्राइस काफी कम होती है।

Watch This For More Information :-

Video Source By :- Smart Keshav Gyan
[ निष्कर्ष ]

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल के मदद से जान चुके होंगे कि ट्रेन में 2s का मतलब क्या होता है  दोस्तों हमने इस लेख में पूरा विस्तार से बताया है कि 2s ka matlab kya hota hai तो यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है और आप इस आर्टिकल से कुछ सीखे हैं तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि 2s in train means का मतलब आप क्या समझे है।

Also Read :-

Leave a Comment